भर्ती परीक्षा निरस्त, एसटीएफ को सौंपी गई जांच; योगी सरकार का बड़ा फैसला
योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है और इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी है। सरकार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

‘आरोपी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे ‘
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त करने और 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
गृह विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया गया है। सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
परीक्षार्थियों को फ्री बस सेवा मुहैया कराने के निर्देश
विभाग ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंपने का फैसला किया है। जो कोई भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने और यूपी परिवहन निगम को परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पेपर लीक को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि परीक्षा के दिन कई छात्रों ने पेपर लीक होने की बात कही थी। इसे लेकर लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुए थे। छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।