ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सैक्टरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हुई मीटिंग





 ग्रेटर नॉएडा /जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ ग्रेटर नोएडा के सैक्टरवासियों की समस्याओं जैसे पार्कों व ग्रीन बेल्ट का रखरखाव, सैक्टरों में ओपन जिम की स्थापना, सर्विस रोड व मुख्य मार्गों की मरम्मत, स्ट्रीट लाईट, प्रत्येक चैराहे पर हाईमाक्र्स लाईट की स्थापना, सामुदायिक शौचालय बनवाये जाने आदि अनेंकों मुददों पर चर्चा हुई। 
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ''ग्रेटर नोएडा एक अंतर्राष्ट्रीय शहर बनने जा रहा है तथा जेवर में एयरपोर्ट की स्थापना होने जा रही है। मैं चाहता हूॅ कि यहां की जनता भी जागरूक बने तथा मेरे स्तर से जो भी कार्य कराये जा सकते हैं, उसके लिए मैं सदैव तत्पर हूॅ।'' 
आज की मीटिंग का उददेश्य जनता की मूलभुत समस्याओं का प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के संज्ञान में रहा आना रहा। 
इस मौके पर मीटिंग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अलावा, जनरल मैनेजर श्री पी.के.कौशिक, समाकांत श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अलावा, संजय प्रताप सिंह, श्रीमति सुमिता वैद्य, श्रीमति अनिता सिंह, सुरजीत सिंह, जिलेदार सिंह, श्रीमति सुमन लता, जितेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।