सरफराज खान के डेब्यू के साथ ही उनके पिता की अपने बेटे के लिए सालों की तपस्या भी पूर्ण हुई. सरफराज खान के पिता नौशाद खान अपने बेटे के डेब्यू पर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक खास अपील की भी.